About Ivory Hospital

Ivory Hospital is established in Greater Noida, U.P. which is located 20 Km far from Delhi/NCR (15 to 20 minutes drive), 185 km from Agra (one and half hour drive from Agra), by Ivory Management. At present Dr. Minu Agarwal, Sr. Gynaecologist, is incharge of this hospital.

The hospital has established itself as one of the most renowned health care service provider.

Towards this end the hospital has now refurbished itself. It now has state of the art facilities like, MODERN LABORATORY WITH LATEST MACHINES, MODULAR OT, OT (GENERAL AND LAPAROSCOPIC), ICU, NICU, HEMODIALYSIS, 24 HOURS PHARMACY, DIGITAL X-RAY, CT SCAN, ULTRASONOGRAPHY (USG) AND DOPPLER STUDIES, BONE DENSITOMETRY, URODYNAMICS STUDIES, 24 HOURS EMERGENCY/POWER BACK-UP, FURNISHED PRIVATE/SEMI PRIVATE/DELUXE ROOMS for patients and attendants.

The 100 bedded hospital boasts of some of the best consultants in Delhi & NCR along with trained and experienced paramedical staff who provide a world class experience to patients.

Ivory Hospital has the vision of providing integrated care with compassion at an affordable cost. It is also providing pleasant comfortable stay to its patients and visitors throughout the treatment delivery cycle.

The hospital building is very modern and aesthetically pleasing. It is an imposing structure, the interiors of the hospital are very well ventilated with abundant natural light wherever needed.

परिचय

आईवरी अस्पताल की स्थापना आईवरी प्रबंधन द्वारा ग्रेटर नोएडा (उ.प्र.) में की गई जो कि दिल्ली/एन. सी.आर. से 20 कि.मी. (15 से 20 मिनट की ड्राइव) तथा आगरा से 185 कि.मी. (डेढ़ घंटे की ड्राइव) की दूरी पर स्थित है। वर्तमान में डॉ. मीनू अग्रवाल, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ इस अस्पताल की निदेशक हैं। बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने में यह अस्पताल अपने आप में एक विशिष्ट स्थान रखता है। इस समय अस्पताल नवीनीकरण के सभी सोपान पूर्ण कर चुका है। 

वर्तमान में अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधायें जैसे-नवीनतम मशीनों से युक्त आधुनिक पैथोलॉजी, मोडयूलर ऑपरेशन थियेटर (सामान्य व लेप्रोस्कोपिक), गहन चिकित्सा विभाग (आई.सी.यू.), नवजात गहन चिकित्सा विभाग (एन.आई.सी.यू.), हीमोडायलिसिस (24 घंटे), मेडीकल स्टोर (24 घंटे), डिजीटल एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउण्ड एवं डॉप्लर स्टडीज, बोन डैन्सिटोमैट्री, यूरोडायनेमिक स्टडीज, आकस्मिक विभाग इमरजेन्सी (24 घंटे) के साथ मरीजों और उनके तीमारदारों हेतु सुसज्जित प्राईवेट / सेमी- प्राईवेट / डीलक्स कमरे उपलब्ध हैं। 100 बैड वाले इस अस्पताल में दिल्ली व एन.सी.आर. के श्रेष्ठ परामर्शदाताओं (चिकित्सकों) के साथ प्रशिक्षित व अनुभवी पैरामेडीकल स्टाफ उपलब्ध है जो कि मरीजों को सर्वश्रेष्ठता का अनुभव प्रदान क रता है। 

आईवरी अस्पताल का यह दृष्टिकोण है कि वह मरीजों को सहानुभूतिपूर्वक वहन करने योग्य सेवायें प्रदान करे। इलाज के दौरान रुकने वाले मरीजों और अन्य आगन्तुकों को अस्पताल सुखद व आरामदायक सुविधायें मुहैया करवाने का हरसंभव प्रयत्न करता है। 

अस्पताल की मनोहारी बिल्डिंग अत्याधुनिक व सौन्दर्यपरक है। यह एक प्रभावशाली संरचना है तथा अस्पताल के आन्तरिक भागों में आवश्यकता के अनुरूप भलीभांति संवातन (हवादार) होने के साथ-साथ प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक रोशनी का समावेश है।