DIALYSIS SERVICES

This department provides 24 hours Dialysis Services. There is facility of doing dialysis in ICU at bed side without shifting patients in dialysis unit. This unit has the latest computerized bicarbonate hemodialysis machines with volumetric ultrafiltration and adjustable sodium facility to ensure patient safety.

We have isolated units for Hepatitis B and Hepatitis C positive patients. There are facilities for Femoral Catheterization, IJ Catheterization, A.V. Fistula, A.V. Graft formation & Permcath insertion .

डायलिसिस सुविधा 

अस्पताल का यह विभाग 24 घंटे डायलिसिस की सेवा प्रदान करता है । यहाँ आई.सी.यू. में भर्ती मरीजों की डायलिसिस उसी स्थान पर बिना मरीज को डायलिसिस यूनिट में शिफ्ट किये हुए की जाती है। इस इकाई में नवीनतम कम्प्यूट्रीकृत बाईकार्बोनेट हीमोडायलिसिस मशीनें स्थापित हैं जो कि रक्त की शोधन प्रक्रिया में साधारण मशीनों की अपेक्षा कई गुना अधिक उन्नत हैं और जिनसे मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। 

इसके साथ-साथ फीमोरल कैथेटराइजेशन, इन्टरनल जुगुलर कैथेटराइजेशन, ए. वी. फिस्टुला, ए.वी. ग्राफ्ट तथा परमकेथ बनाने की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त यहाँ हिपेटाइटिस-सी एवं हिपेटाइटिस-बी के मरीजों के लिए अलग से मशीनों (आइसोलेशन) की व्यवस्था भी उपलब्ध है ।