GENERAL SURGERY

With the tremendous advancement in technology and knowledge, Surgery has undergone various divisions from it's border category into several subdivisions, thereby providing 'General Surgery' to deal with the most prevalent cases involving surgeries with C-Arm, Laparoscopic Machines etc. All these surgeries are done in modular OT’s equipped with machines and equipment's having latest technology.

Surgeries ranging from complex cases to minor incisional surgeries are done routinely.

जनरल सर्जरी

तकनीक और ज्ञान में हो रही आश्चर्यजनक प्रगति से सर्जरी को अपने सीमित वर्गों से हटकर विभिन्न उपवर्गों से गुजरना पड़ रहा है, जिसके फलस्वरूप प्रचलित रोगों में होने वाली जनरल सर्जरी के स्थान पर अब सी-आर्म मशीन तथा दूरबीन मशीनों का प्रयोग बहुतायत में हो रहा है, जिनके द्वारा सर्जरी के क्षेत्र में असाधारण बदलाव आये हैं । अब जटिल से जटिल रोगों में बिना बड़ा ऑपरेशन किये मामूली सा चीरा लगाकर या सिर्फ एक छेद करके दूरबीन की सहायता से नियमित रूप से सर्जरी की जाती हैं। आइवरी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर आधुनिकतम मॉडुलर ओ.टी हैं जो सभी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हैं। 

आईवरी अस्पताल में जनरल सर्जरी से सम्बन्धित अनेक प्रकार के नवीनतम अत्याधुनिक उपकरण मौजूद हैं, जिनकी सहायता से सर्जरी किये जाने पर अब न केवल समय की बचत होती है बल्कि जोखिम भी कम रहता है।